प्रशासन को बड़ी कामयाबी ,रुतबा रहा कायम
पूरनपुर पीलीभीत
आज जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधिक्षक महोदय जनपद पीलीभीत के आदेश पर आबकारी निरीक्षक दीपेद्ध त्रिपाठी व थाना पृभारी निरीक्षक पूरनपुर के के तिवारी एस एस आई जितेन्दृ सिह एस आई सजीव कुमार यादव अभय कुमार पण्डेय व आबकारी स्टाफ एवं थाना पूरनपुर पुलिस के सहयोग से निम्न गांवो मे शराब कि छापेमारी की गयी जिनके नाम कढेचौरा सिरसा गुलाडिया भूपसिह सिमरिया अदि मे छापे मारी कि जिसमे उपसना देबी पुत्री रामसिंह निवासी सिरसा लालबहादुर पुत्र रामसहाय निवासी मकरन्दापुर लालाराम पुत्र प्यारे लाल निवासी गुलडिया भूपसिह रामस्वरूप पुत्र उमराव लाल निवासी सिमारिया को भारी मात्रा मे शाराब लहन व शराब बनाने के उपकरण सहित जेल भेजा गया है।