बिधायक के मोहल्ले में मार्ग जर्जर होने पर लोगो ने किया प्रदर्सन
विधायक के मोहल्ले में मार्ग जर्जर होने पर लोगों ने किया प्रदर्शन
पूरनपुर : विधायक के मोहल्ले में मार्ग जर्जर होने पर कॉलोनी वासियों का गुस्सा फूट गया। गुस्साए लोगों ने बिभाग के खिलाफ नारेबाजी कर गुस्सा जाहिर किया। सड़क निर्माण को लेकर ज्ञापन विधायक को सौंपा गया है।
पूरनपुर की पंकज कॉलोनी में पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान का आवास है। इसी मोहल्ले से खान का जोड़ने वाला मार्ग संतोष सिंह के घर से लेकर दाताराम के घर तक जर्जर अवस्था में है। कई साल बीत जाने के बाद भी मार्ग निर्माण ना होने से कॉलोनी वासियों को इधर से आने-जाने में काफी दिक्कत होती है। बरसात के दिनों जर्जर मार्ग पर पानी भर जाने के कारण लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। स्कूल जाने वाले बच्चों को इस मार्ग से गुजरने में काफी परेशानी होती है। मंगलवार को कॉलोनी वासियों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। लोगों ने सड़क निर्माण का ज्ञापन विधायक बाबूराम पासवान को दिया है। ज्ञापन देने वालों में सुरेश शुक्ला, दिनेश कुमार, उमेश कुमार गुप्ता, हरेंद्र प्रजापति, श्री कृष्ण कुमार, संतोष कुमार, मदन लाल, सिपाही लाल, ओमप्रकाश, राजकुमार, दाताराम अमित प्रजापति सहित दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर हैं।
रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा व्यस्त