अब पीलीभीत में गर्मी से निजात पाना हो तो चले आइए फन विलेज वाटर पार्क में कीजिए जमकर मौज मस्ती।
अब पीलीभीत में गर्मी से निजात पाना हो तो चले आइए फन विलेज वाटर पार्क में कीजिए जमकर मौज मस्ती
ब्रहमपाल सिंह यादव संवाददाता
पीलीभीत (उ० प्र०)
पीलीभीत के तहसील कलीनगर क्षेत्र के चोखापुरी मढ़ी से आधा किलोमीटर दूर पिपरिया संतोष तिराहे के निकट माधोटांडा- खटीमा रोड पर अब फन विलेज (वाटर पार्क) की व्यवस्था है,भीषण गर्मी से जनमानस को निजात पाने को लेकर ठंडे स्थानों पर पहुंचकर अपने आपको तरोताजा महसूस करने की कोशिश कर रहे हैं तो अब आपको जनपद पीलीभीत से बाहर जाने की जरूरत नही है, अगर आपको गर्मी से निजात पानी हो तो कम खर्चे में आप माधोटांडा- खटीमा रोड पर स्थित फन विलेज में चले आइए। यहां आपको गर्मी से पूरी तरह मुक्ति मिलेगी। आप यहां बेटर फील करेंगे।
जून के महीने में तपती गर्मी से जनमानस बेहाल है। पारा 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है। ऐसे में लोग गर्मी से मुक्ति पाने को लेकर ठंडे स्थानों पर पहुंचकर सुकून पाने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें लोगों को आर्थिक नुकसान के साथ समय भी खराब हो रहा है। यदि आप गर्मी में अपने आप को तरोताजा महसूस करना चाह रहे हैं तो माधोटांडा- खटीमा रोड पर स्थित चोखापुरी मढ़ी तिराहे से कुछ दूरी पर स्थित फन विलेज में आ जाइए। यहां पर स्थित फन विलेज वाटर पार्क आप का मन मोह लेंगा। फन विलेज में आपकी पसंद के वाटर पार्क के अलावा तरह-तरह के गर्मी से निजात पाने के वाटरफॉल स्थित है। रविवार को रोजमर्रा के कामों से दूर रख पत्रकारों ने फन विलेज पहुंचकर जमकर मौज-मस्ती की। फन विलेज के संस्थापक श्री कृष्ण ने पत्रकारों का स्वागत किया वाटर पार्क में नहाने के बाद फन विलेज की ओर से पत्रकारों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। घंटों नहाने के बाद पत्रकारों ने अपने आप को तरोताजा महसूस किया। वॉटर पार्क में मौज मस्ती करने वालों में ब्रहमपाल सिंह यादव, शैलेंद्र शर्मा,सरफराज अहमद, आलोक मिश्रा, विशाल शर्मा, शिवम शर्मा, अत्नेश शुक्ला, अनुज कुमार सिंह, नाजिम, निजामुद्दीन उर्फ राजन, राधा कृष्ण कुशवाह, राकेश बाबू, तिलक पाल सिंह, संजय शुक्ला, कपिल गुप्ता वीरेन्द्र पाल,इस्लामुद्दीन इमरान सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।