तेज धूप में राहगीरों राहत,अकाल अकेडमी कजरी में में मनाया गया श्री गुरु अर्जुनदेव जी का शहीदी दिवस और राहगीरों को पिलाया शरबत ।
अकाल अकेडमी कजरी में में मनाया गया श्री गुरु अर्जुनदेव जी का शहीदी दिवस और राहगीरों को पिलाया शरबत
कजरी निरंजनपुर के अकाल अकेडमी में पांचवें गुरु श्री अर्जुन देव जी का शहीदी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.इस मौके पर पहले से रखे गये सहज पाठ का आज भोग पड़ा.स्कूल के दरबार साहिब में बच्चों ने शबद कीर्तन के साथ गुरु की महिमा का गुण गान किया ।
हर साल जून माह की तपिश में पड़ने वाले इस शहीदी दिवस पर पूर्व की भांति छात्रों एवं अध्यापकों ने हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को रोककर राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया
.इस मौके पर प्रबन्धक बलवीर सिहं वीरजी, समाजसेवी संदीप खंडेलवाल, प्रधानाचार्या सिमरन कौर थिन्द, हेड कोऑर्डिनेटर विजय पाल सिहं,जगवीर सिहं,अवतार सिंह,दलजीत सिहं,गुरमुख सिहं ,जोगा सिहं ,बलविन्दर सिहं ,गुरजिंदर सिहं ,मुखतार सिहं, परदीप सिहं ,हरप्रीत सिहं ,दर्शन सिहं ,जीवन कुमार , अमित वर्मा, विकास वाजपेयी, राकेश कुमार, नागेन्द्र शर्मा, वतनप्रीत सिंह मौजूद रहे आदि रहे ।