कलीनगर में नवागत एसडीएम हुआ स्वागत, बताई उद्गम की जिम्मेदारी
कलीनगर में नवागत एसडीएम हुआ स्वागत, बताई उद्गम की जिम्मेदार
कलीनगर। एसडीएम रामदास का अमरिया मे ट्रांसफर, जंगबहादुर कलीनगर के नए एसडीएम बनाये गए। पत्रकारो ने भगवान की प्रतिमा देकर नवागत एसडीएम का स्वागत किया। उन्हें गोमती उद्गम पर रुके विकास कार्यो के बारे में बताकर काम शुरू करने की जिम्मेदारी बताई। पत्रकार शैलेन्द्र शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।