मोदी, मेनका और वरुण की जीत पर घुंघचाई के गांवों में भी जश्न, जमकर बांटी मिठाइयां, हुई आतिशबाज
- मोदी, मेनका और वरुण की जीत पर घुंघचाई के गांवों में भी जश्न, जमकर बांटी मिठाइयां, हुई आतिशबाde
घुंघचाई। बीजेपी की जीत प्रदेश सहित पूरे देश में प्रचंड बहुमत के साथ होते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने आतिशबाजी करके व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। घुंघचाई क्षेत्र के गुलड़िया,सिकरहना, घाटमपुर, दिलावरपुर, सिमरिया सहित कई गांव में भारतीय जनता पार्टी की विशाल प्रचंड जीत को
लेकर के समर्थक झूम उठे। सिमरिया में भाजपा झुग्गी झोपड़ी के ब्रज प्रांत संयोजक संतराम विश्वकर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गांव में घूम घूम कर लोगों को मिठाई खिलवाई। इस दौरान जगतपुर गांव में सिख संगत के लोगों में भी खासा उत्साह देखा गया। गुरुवार की रात प्रचंड बहुमत मिलते ही आतिशबाजी छोड़ कर खुशी मनाई और देर शाम तक लोग खुशी में नाचते गाते देखे गए। इन सभी जगहों पर मुख्य रूप से अनिल मिश्रा, अजय पाल, प्रधान रामनिवास शर्मा, कालीचरण, दिलबाग सिंह, बलराज, प्यारा सिंह, हरजाप, अवधेश त्रिवेदी ,श्री कृष्ण, राधा मोहन, अजय ,पतिराखन सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
आज दिनांक 24-05-2019 को सांसद वरूण गाँधी जी और श्रीमती मेनका संजय गांधी जी की शानदार सफलता के उपलक्ष्य में ग्राम सिमरिया ता0 अजीतपुर विल्हा मे पूर्व भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ वृज क्षेत्र संयोजक एवं अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासंघ प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व मे टीम के साथ मिष्ठान वितरण किया । ब्राह्मण महासभा तहसील अध्यक्ष अवधेश त्रिवेदी, विसम्वर दयाल वमाॅ, प्रधान रामनिवास शर्मा, उदयवीर सिंह, रामपाल शर्मा, अनिल मिश्रा , लोकेश त्रिवेदी, रामलडैते वर्मा, श्री कृष्ण वर्मा पतराखन लाल, वर्मा, हरिशंकर वमाॅ, एवं बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।