-अपाची मोटरसाइकिल से आए बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी के साथ लाखों की लूट,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी पीलीभीत सहित आला अधिकारी,पुलिस जांच में जुटी,
संजय शुक्ला पीलीभीत मो0 9058551162
स्लग-अपाची मोटरसाइकिल से आए बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी के साथ लाखों की लूट,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी पीलीभीत सहित आला अधिकारी,
पुलिस जांच में जुटी
दिनांक 21 मई 2019
एंकर-उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत में थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम डांडिया भिसौडी के पास भारत फाइनेंस इंक्युजन प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद की कंपनी के कर्मी के साथ अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों के द्वारा लाखों की लूट का मामला प्रकाश में आया है,
मीडिया संवाददाता के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप सिंह पुत्र भूरे सिंह निवासी समस्तपुर तहसील व थाना मीरगंज जिला बरेली जो हैदराबाद से संचालित भारत फाइनेंस इंक्यूजन प्राइवेट लिमिटेड में फील्ड वर्क तथा समूह बनाकर उनको लोन देने का काम करते हैं।उन्होंने मीडिया को बताया उनकी कंपनी का ऑफिस जिला बरेली के नवाबगंज में है और वह आज लगभग 1:30 बजे के समय वह मोटरसाइकिल के द्वारा भगवंतपुर से वापस खमरियापुल आ रहे थे रास्ते में डांडिया भिसौडी के पास सरस्वती विद्या मंदिर प्राइवेट विद्यालय के समीप अपाची मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उनके साथ लूट की है तथा लूट में उनके पास से ₹107080 तथा एक टेबलेट और जेब में रखा पर्स जिसमें 15 सो रुपए और जरूरी कागजात थे वह लूट लिए शोर मचाने पर तीनों बदमाश भाग गए उसके बाद संदीप सिंह ने डायल 100 पर सूचना दी। दिनदहाड़े युवक के साथ लूट की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर के अलावा जिला पीलीभीत के सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा अन्य अधिकारी भी पहुंचे और घटना से संबंधित जानकारी जुटाई।
मीडिया के द्वारा जब पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर से जानकारी ली गई तो उन्होंने मीडिया को बताया कि संदीप सिंह के साथ लूट की घटना हुई है संदीप सिंह के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर थाना जहानाबाद में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पुलिस कार्रवाई की जा रही है शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वाइट पीड़ित संदीप सिंह
वाइट पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर