अब फार्मेसिस्ट बनाना और भी आसान ,रजिस्ट्रेशन कराए आज ही सीटे सीमित

पीलीभीत। स्कूली शिक्षा में जकड़ा पीलीभीत जिला प्रोफेशनल कोर्स में भी नई पहचान बनाने लगा है ।पूरनपुर तहसील क्षेत्र में फार्मेसी का नया कॉलेज खुल गया है।
पुवायां रोड बंडा में श्री गुरु तेग बहादुर फार्मेसी कॉलेज का 3 मंजिला भवन बनकर तैयार हो गया है प्रवेश शुरू हो गई है । नगर निवासी जसवीर सिंह जी की मेहनत से यह कॉलेज सामने आया है ।बी फार्मा और डी फार्मा कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।
कॉलेज में फार्मेसी, नवीन तकनीक के मशीनों से युक्त लैब, आधुनिक पुस्तकालय, कॉन्फ्रेंस हाल, कंप्यूटर रूम आदि बनकर तैयार हो गए हैं। उन्होंने बताया बच्चों को दवाइयां बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उनके यहां सिर्फ उन्हीं बच्चों के दाखिले होंगे जो नियमित कालेज आएंगे। केवल नाम लिखा कर गायब होने वालों के प्रवेश नहीं लिए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया इस बार दाखिले के लिए होड मची हुई है। सीटे जल्द ही फुल होने वाली है। विज्ञान से कक्षा 12 पास करने वाले विद्यार्थी इन कोर्सों में प्रवेश ले सकते हैं। स्थानीय प्रतिभाओं को प्रवेश में प्राथमिकता दी जा रही है। एड्मिसन हेतु सम्पर्क करें 9411178401