उधारी के रुपये मागने पर दंवगो ने युवक के साथ की मार पीट
पीलीभीत ब्यूरो नाजिम खान
स्लगः उधारी के रुपये मागने पर दंवगो ने युवक के साथ की मारपीट
एकरः पीलीभीत पूरनपुर उधार दिया रूपया वापस मांगने पर दबंगों ने एक दुकानदार को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि दबंग से रूपया वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देकर गये है। पीड़ित ने कोतवाली पूरनपुर पुलिस को नामजद तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है। कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के गांव ढका निवासी इब्ने हसन की उक्त कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रज़ागंज मे दुकान है। इब्ने हसन इसी दुकान से अपने परिवार का पालन पोषण करता है। दुकान के सामने रहने वाले अब्दुल कयूम ने इब्ने हसन से कुछ दिन में वापस करने की बात कहकर 20,000/रूपये उधार लिये थे। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद जब इब्ने ने उधार दिया रूपया वापस मांगा तो अब्दुल कयूम टाल-मटोल करता रहा। बीते 10 मई 2019 को जब इब्ने हसन ने फिर अब्दुल कयूम से रूपया वापस मांगा तो वह आग बबूला हो गया और अपने परिवार के सलमान, रेहान और अब्दुल रऊफ के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर दुकान पर आ गया। उक्त लोगों ने इब्ने हसन को दुकान के बाहर निकालकर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा, लोगों के आने पर उक्त लोग दुकानदार को दोबारा रूपया वापस मांगने पर जान से मार देने की धमकी देकर फरार हो गये।
पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली पूरनपुर पुलिस को मामले की नामजद तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं दंवगो लोगों ने मौहल्ले के लोगों से कहाँ अगर तुम लोगों ने पुलिस को गवाही दी तो तुम्हें गोली मार देगे उक्त मौहल्ले के लोगों ने भी कोतवाली पूरनपुर पहुचकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
वाइट घायल युवक की माँ
वाइट घायल युवक का छोटा भाई
वाइट मौहल्ले के लोग