सुबह 9 बजे तक 6.92 फीसदी मतदान, यूपी में 7.31 फीसदी वोटिंग, बस्ती जिला 11.39 फीसदी मतदान करके नंबर वन
सुबह 9 बजे तक 6.92 फीसदी मतदान, यूपी में 7.31 फीसदी वोटिंग, बस्ती जिला 11.39 फीसदी मतदान करके नंबर व
लोकसभा के छठे चरण के लिए सुबह 9:00 बजे तक पूरे देश में 6 पॉइंट 92 फ़ीसदी मतदान होने की सूचना है। उत्तर प्रदेश में 7 फ़ीसदी से अधिक वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश के 14 जिलों की बात की जाए तो बस्ती जिला 11 पॉइंट 39 फ़ीसदी मतदान करके पहले पायदान पर बना हुआ है। अब देखना यह है कि आने वाले घंटों में याह रिकॉर्ड कायम रह पाएगा अथवा नहीं। देखिए देश में इन प्रदेशों में इस तरह हुई वोटिंग-