साठा धान में पानी लगा रहे ब्यक्ति पर किया वनराज ने हमला

वर्षीय सुरजीत साठा धान में पानी लगा रहे थे तभी पीछे से बाघ ने उन पर हमला कर दिया ताश के अन्य खेतों में मजदूर काम कर रहे थे उन्होंने शोर शराबा कर भाग को वहां से भगाया घायल सुरजीत को पूरनपुर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हालत गंभीर होने पर उनको जिला चिकित्सालय पीलीभीत भेज दिया गया यह घटना कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र चंदिया हजारा की है
संवाददाता
राजकुमार श्रीवास्तव पूरनपुर