आज गन्ना कृषक प्राचार्य बा तहसीलदार एवं आला अधिकारियों द्वारा सनातन धर्म प्रधानाचार्य सहित दिए गए मास्क जिसमें बालिकाओं का मुख्य योगदान रहा
पूरनपुर पीलीभीत
आज दिनांक 09/05/2020 को उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड पीलीभीत द्वारा प्रादेशिक मुख्यालय के निर्देश पर covid- 19 महामारी के बचाव हेतु रोवर्स रेंजर्स एवं गाइड द्वारा मास्क तैयार करा कर डॉ0 सुधीर कुमार शर्मा प्राचार्य
गन्ना कृषक महाविद्यालय पूरनपुर एवं जिला सचिव उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड पीलीभीत के नेतृत्व में सैकड़ों मास्क उप जिलाधिकारी श्री हरिओम शर्मा
, तहसीलदार पूरनपुर एवं क्षेत्राधिकारी पूरनपुर को सौपे गए इसमें श्री नरेश चंद्र शुक्ला सहायक स्काउट कमिश्नर/प्रधानाचार्य सनातन धर्म इंटर कॉलेज,पूरनपुर एवं श्री अनूप कुमार शुक्ला रोवर लीडर गन्ना कृषक महाविद्यालय पूरनपुर द्वारा अपने विशेष सहयोग से बनवाकर दिए गए ।इसमें कु0 मधु ,संतोष शर्मा व अन्य बालिकाओं का योगदान रहा।