गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल जीने स्वास्थ्य विभाग के सभी डॉक्टरों को एवं डिपार्टमेंट को किया सम्मानि
*कर्तव्य परायण एएनएम का सभी ने किया सम्मान*
प्रीति आजाद एएनएम 8 माह के गर्भ के बाद भी उनके द्वारा जो इस कोरोना महामारी के मध्य निरंतर अपनी ड्यूटी की जा रही है
इसके लिए आज गायत्री परिवार के सन्दीप खण्डेलवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर पहुचकर उन्हें सम्मानित किया
तथा उनको अपनी सेहत का ध्यान निरंतर रखने के लिए आग्रह किया तथा उनको च्यवनप्राश भेंट किया एवं तालियां बजा के सभी का उत्साहवर्धन भी किया इसके अलावा उन्होंने डॉक्टर सी पी सिंह जी moic एवं डॉक्टर सुशांत सहित अनेकों लोगों को सम्मानित किया व समस्त जनों के लिए तुच्छ सी भेंट डॉ सी पी सिंह जी को प्रदान की।
यहां सोनू आजाद प्रशांत सक्सैना बासु सक्सेना पवन यादव नितिन सक्सेना एडवोकेट उर्फ टिंकू रजनीश वर्मा अनुज पांडे सुधीर गुप्ता कन्हैया खण्डेलवाल आदि लोग उपस्थित रहे।