कोरोना वायरस से लड़ाई में पुलिस के लिए ढाल बनेगा नेकी का फेस गार्ड
कोरोना वायरस से लड़ाई में पुलिस के लिए ढाल बनेगा नेकी का फेस गार्ड
पूरनपुर-पीलीभीत। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोरोना वारियर्स को सुरक्षा मुहैया कराने की नियत से नेकी की दीवार ने पुलिस अधीक्षक को फेस गार्ड प्रदान किए हैं। पुलिसकर्मी फेस गार्ड पहनकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकेंगे।
नेकी की दीवार के संस्थापक गुरमेल सिंह ने बताया कि उनकी टीम फ्रंट लाइन पर कोरोना फाइटर्स की तरह काम कर रहे
स्वास्थ्य महकमे, सफाई कर्मचारी, कलमकार व पुलिस के जवानों की सुरक्षा की दृष्टि से फेस गार्ड तैयार कर रही है।
उन्होंने बताया कि यह 3 लेयर का डिस्पोजल प्रोडक्ट है जो आंखों से लेकर गले तक प्रोटेक्ट करता है। इसके माध्यम से खतरनाक करोना वायरस आंखों व गले तक नहीं पहुंच सकता।
संस्था के सदस्य गत 15 दिन से रात दिन से कार्यरत है। कोरोना फाइटर्स के लिए प्रारंभ में 100 पीस से 300 पीस बनाने का टारगेट रखा है। इसके अलावा कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति फेस गार्ड निशुल्क प्राप्त कर सकता है। टीम नेकी की दीवार ड्यूटी का निर्वाहन करने वाले कोरोना फाइटर्स को फेस गार्ड मुहैया करा रही है। नेकी की दीवार संस्था के संस्थापक गुरमेल सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने संस्था द्वारा बनाए जा रहे हैं फेस कार्ड की जानकारी की और ट्रायल स्वरूप पुलिस कर्मियों के लिए फेस कार्ड भी उपलब्ध कराने को कहा। नेकी की दीवार के सौजन्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फेसगार्ड सहित सेनीटाइजर, मास्क व पानी की बोतले कोरोना फाइटर्स के लिए सौंपी गई है। वैश्विक महामारी के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा निभाए जा रहे कर्तव्य सार्थक हों इसके लिए नेकी के फेस गार्ड ढाल का काम करेंगे। पुलिसकर्मियों व मीडिया कर्मी को कोरोनावायरस से लड़ाई लड़ने के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से नेकी की दीवार फेस गार्ड उपलब्ध कराएगी। फेस गार्ड तैयार करने वाली टीम में अमनदीप सिंह, सोनू छीना, अमृत सिंह, सोनू ढाबा, सौरभ पांडेय, सोनू संधू, प्रेम सिंह का विशेष सहयोग रहा।