ठेकेदार अबनीश जयसबाल द्वारा अपने गुरगो से सेन्टर से आये गेहूं लदे ट्रको से जबरन बसूली करते वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल- रम्पुरा/पूरनपुर/पीलीभीत*
*ठेकेदार अबनीश जयसबाल द्वारा अपने गुरगो से सेन्टर से आये गेहूं लदे ट्रको से जबरन बसूली करते वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल- रम्पुरा/पूरनपुर/पीलीभीत*
एस0डव्लू0सी0 गोदाम रम्पुरा पूरनपुर मे लेबर ठेकेदार अबनीश जयसबाल द्वारा अपने गुरगो से सेन्टर से आये गेहूं लदे ट्रको से जबरन बसुली करने का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।पैसे न देने पर डाईबरो से मारपीट धमकी और आपको बताते चलें बात यहीं पर खत्म नहीं होती अगर ट्रक ड्राइवरों द्वारा पैसे न देने की बात कही जाती है तो ठेकेदार लडाई झगडा करने पर उतारू हो जाते है। साथ ही यह भी साफ करता चलूं कि यहां पर अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से अधिकारी व ठेकेदार 7रू कुन्तल की अबेध बसुली करते आ रहे हैं और जो भी आवाज उठाने का प्रयास करता है उसकी आवाज दवा दी जाती है। लेकिन इस प्रकार से अवैध वसूली का धंधा कब तक चलेगा किसी ना किसी दिन तो किसी को आवाज उठानी ही पड़ेगी अगर ऐसा ही रहा तो वह दिन दूर नहीं होगा जब किसी दिन हो सकती है बडी घटना।
अतीनेश शुक्ला की रिपोर्ट