जिला पंचायत सदस्य में सिंचाई मंत्री को भेजा
जिला पंचायत सदस्य में सिंचाई मंत्री को भेजा
पूरनपुर।जिला पंचायत सदस्य मनजीत सिंह ने तहसील क्षेत्र के गांव राहुल नगर चंदवारा सहित एक दर्जन कालोनियों को शारदा नदी के कटान से बचाने के संबंध में जिला पंचायत सदस्य में सिंचाई मंत्री को पत्र भेजकर जल्द से जल्द कटान संबंधित निस्तारण कराने की मांग की है। राहुल नगर में पिछले वर्ष 25 घरों और लगभग 200 एकड़ भूमि शारदा नदी में कटान करके शारदा में समाने क्षेत्र के ग्राम खिरकिया बरगदिया मैच 2016 17 बाढ़ खंड की 5 करोड़ से अधिक परियोजना तैयार की गई थी जो मीटिंग में पास हो गई थी। वित्त विभाग में भी थी लेकिन सरकार बदलने पर यह परियोजना निरस्त कर दी गई 2020 में टेक्निकल विभाग द्वारा राहुल नगर चंदिया हजारा को बचाने के लिए परियोजना बनाई गई और मशीनें भी वक्त काम करने के लिए आई लेकिन वन विभाग ने अड़ंगा लगा दिया जो मशीनें गत दिनों वापस चली गई हैं जिला पंचायत सदस्य मनजीत सिंह ने सिंचाई मंत्री को ईमेल के जरिए पत्र भेजकर शारदा नदी पर ठाकुरों का निर्माण कार्य कराने की मांग की है।