थाने में पार्टी लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन कर रही है बिलसंडा पुलिस ।
संजय शुक्ला पीलीभीत मो0 9058551162
स्लग…थाने में पार्टी
एंकर….COVID-19 के आतंक को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सामूहिक किसी भी आयोजन पर रोक लगा रखी है तो वही कोविड 19 संक्रमण के बीच चल रहे।
लॉकडाउन में लोगों को नसीहत का पाठ पढ़ाने बाली पुलिस ही नियम तोड़ रही है। हम यह इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यूपी के पीलीभीत से ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है
,पीलीभीत की बिलसंडा पुलिस ने थाने के अंदर ही एक बड़ा आयोजन कर दिया।
जिसमे सेकड़ो मेहमानो व पुलिसकर्मियों को भोज कराया गया। इसमे सोशल डिस्टेंसिंग का कोई भी पालन नही किया गया।
इसकी
किसी आलाअफसर को भनक तक नही लगी ये बात गले नही उतरती है। जबकी थाने के अंदर ही सेकड़ो कुर्सी,टेंट व खाने का इंतजाम हुआ। अब प्रशासन के अधिकारी बोलने से कतरा रहे है।
वीओ…. मौका था थाने के इंस्पेक्टर हरिशंकर वर्मा की मैरेज एनिवर्सरी का। आखिर थाने से अच्छी और सुरक्षित जगह क्या हो सकती थी। वही पर टेंट लगवाकर आयोजन कर दिया गया। कई किलो मुर्गे काटे गए और दारू उड़ी। हलबाई बुलवाकर खानपान की व्यबस्था की गई।
क्षेत्र के कई इज्जतदारो ने पुलिस द्वारा लॉकडाउन में दी गयी दावत उड़ाई।बताया गया कि कॉकटेल में जीभर कर पहले अंग्रेजी से लेकर देशी तक शराब के जाम चले फिर मुर्गा उड़ा। इस अजब गजब पार्टी में न तो सोशल डिस्टेंसिंग थी और ना ही यह महसूस हुआ की शराब प्रतिबंधित है।
पुलिस ने शासन के सारे दाबों को अपने पैरों तले कुचल डाला था। इस कार्यक्रम में सेवादारों को भी पुलिस के थानेदार की सख्त हिदायत थी कि किसी के सामने मुंह खोलना कितना भारी पड़ेगा। ये खुलासा आयोजन में खाना बनाने बाले हलबाई ने ही वायरल वीडियो में कर दिया। वायरल वीडियो में आप स्वयं इन सारी बातों को समझ सकते है। देर रात तक चले कार्यक्रम का सबूत सुबह थाने से जा रहा टेंट का ये सामान बंया कर रहा है तो वही खाना खाते ये पुलिसकर्मीयो की ये तस्वीरें गवाही दे रही है।