युवक को बिजली विभाग ठेकेदार और उसके पुत्र से जान का खतरा, मुख्यमंत्री से शिकायत*
*युवक को बिजली विभाग ठेकेदार और उसके पुत्र से जान का खतरा, मुख्यमंत्री से शिकायत*
पूरनपुर। लाक डाउन उल्लंघन कर रहे बिजली ठेकेदार के खिलाफ तहसीलदार और कोतवाल ने करवाई की बात कही थी। न्यूज़ चैनल और अखबारों में खबरें छपने के बाद एक युवक ने न्यूज़ शेयर कर दी। इसपर ठेकेदार और उसका पुत्र बौखला गया। युवक को झूठे मुकदमे की बात कह कर देख लेने की धमकी दी। युवक ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है।
पूरनपुर के रहने वाले सद्दीक बिजली ठेकेदार हैं। दो दिन पहले वह अपनी बाइक से स्टेशन रोड पर जा रहे थे। तभी पूरनपुर कोतवाल एसके सिंह और तहसीलदार विजय कुमार त्रिवेदी ने उन्हें रोक लिया। अधिकारियों ने ठेकेदार से बेवजह घूमने पर कार्रवाई की बात कही। इसपर ठेकेदार पूरे कस्बे की लाइन काटने के बाद कहने लगा। इस मामले में काफी बहस हुई। मामला न्यूज़ चैनलों और अखबारों में खबर छपने के बाद ठेकेदार ने कई पत्रकारों पर भी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। नगर के मोहल्ला खानका निवासी जीशान खान ने न्यूज़ सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसमें ठेकेदार के पुत्र जावेद ने युवक को फोन पर गाली गलौज कर देख लेने की धमकी दी। फेसबुक पर युवक के खिलाफ गलत कमेंट भी किए गए। युवक ने इसकी शिकायत ठेकेदार से की तो वह उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर देख लेने की बात कहने लगे। डरे सहमें युवक ने मुख्यमंत्री के आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत कर ठेकेदार और उसके पुत्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।