कोरोना मुक्त ,जिला होने, पुलिस की आरती
संजय शुक्ला पीलीभीत मो0 9058551162
Slug….पुलिस की आरती
एंकर…कोरोना वायरस के संकट के बीच हमारी पुलिस फोर्स अपनी मेहनत और लगन के साथ इस मुश्किल वख्त मे भी अपना फर्ज़ निभा रही हैं
इसको देखते हुए बीजेपी की महिला इकाई की महिलाओं ने शहर के विभिन्न चौराहों पर तैनात सिपाहियों की हौसलाअफजाई कर उनकी आरती उतारी साथ ही उनके माथे पर टीका कर ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों का सम्मान किया इन महिलाओं का कहना था कि इस खतरनाक बीमारी मे सड़कों पर रहकर यह जांबाज सिपाही हमारी सेवा कर रहे है इसलिए इन लोगों का सम्मान करना हमारा फर्ज़ है
बाईट….शिखा गुप्ता…. कार्यकर्ता… भाजपा महिला मोर्चा