कोरोना वायरस के भयंकर संक्रमण से बचने के लिय गन्ना कृषक स्नाकोत्तर महा विद्यालय ने की जनता से अपील
*अपील*
जैसा की आप जानते हैं कि वर्तमान में देश मे कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिसकी रोकथाम हेतु केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार मजबूती से देशवासियों को इस संक्रमण से बचाने में लगी हुई है। इस संकट की घड़ी में हर भारतवासी का दायित्व है कि लॉक डाउन के नियमों. का पालन करें। सरकार का सहयोग करें। प्रत्येक देशवासी की सुरक्षा के लिए सरकार प्रयासरत है। इस संकट की घड़ी में माननीय प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों को मनोबल बढ़ाने के लिए 14 अप्रैल 2020 को देश को संबोधित किया। जिसमें माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा निम्न बातों का ध्यान रखने हेतु प्रेरित किया गया।
1- अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो , उनकी हमें अतिरिक्त देखभाल करनी है तथा उन्हें कोरोना से बचा कर रखना है।
2- लॉक डाउन और सामाजिक दूरी की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें, घर में बने फेसकवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
3- अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए, आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें तथा गरम पानी एवं काढा का निरंतर सेवन करें।
4- कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करने के लिए” आरोग्य सेतु” ऐप डाउनलोड करें तथा दूसरों को भी इस ऐप को डाउनलोड कराने के लिए प्रेरित करें।
5- जितना हो सके उतना गरीब परिवारों की देखरेख करें तथा उनके भोजन आदि की आवश्यकता पूरी करें।
6- आप अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम कर रहे लोगों के प्रति संवेदना रखें, किसी को नौकरी से ना निकाले।
7- देश के करोना योद्धाओं, हमारे चिकित्सक, नर्सेस, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी का पूरा सम्मान करें।
माननीय प्रधानमंत्री जी के संबोधन के क्रम में आप समस्त सम्मानित नागरिकों से अपील है कि *कृपया 03 मई तक लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालन करें। घर पर रहे, स्वस्थ रहें तथा सुरक्षित रहें*
*डॉक्टर सुधीर कुमार शर्मा*( प्राचार्य) गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पूरनपुर( पीलीभीत)
अनूप कुमार शुक्ला
स्नाकोत्तर महा विध