पुलिस अधीक्षक पीलीभीत से महिला ने न्याय की लगाई गुहार
रिपोर्ट निजामुददीन पीलीभीत
पीलीभीत पूरनपुर
जहां एक तरफ सरकार द्वारा महिलाओं के सुरक्षा दावे किए जा रहे है तो वही महिलाओं का उत्पीड़न करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है ।ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है ।
थाना गजरौला के गांव मनहरिया खुर्द के र महिला ने वाली विधवा महिला रजवंत कौर पत्नी स्वर्गीय गुरमेज सिंह की गांव के ही कुछ दबंगों ने जबरन 10 एकड़ गेहूं की फसल को काट लिया महिला रजवंत कौर ने जब फसल काटने का विरोध किया तो महिला रजवंत कौर ने बताया कि उनका गांव के ही कुछ लोगों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है जो मामला न्यायालय में विचाराधीन है इसके बावजूद भी गांव के कुछ लोगों ने महिला की 10 एकड़ तैयार गेहूं की फसल को काट लिया महिला ने थाना गजरौला में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है महिला रजवंत कौर का कहना है कि उनके पास 13 एकड़ भूमि है जोकि महिला के पुत्र पष्विदंर सिंह के नाम है और पष्विदंर सिंह इस समय में ऑस्ट्रेलिया में रह रहा है लॉक डाउन होने को लेकर पष्पिंदर सिंह घर नहीं आ सका जिसका फायदा उठाकर उक्त दबंग लोगों ने उसकी गेहूं की 10 एकड़ फसल को काट ले गए महिला जब कट रही फसल को रोकने के लिए गई तो उक्त लोगों ने महिला को गाली गलौज देकर भगा दिया और अभी भी कई तरीके की धमकी दे रहे हैं महिला रजवंत कौर ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है
वाइट रजवंत कौर