सरकार को दिखाएं ठेंगा ,तो कहीं पर अन्नदाता , कोटेदार
कोविड-19 में कोटेदारों ने अदा किए अपने रूल और दिया सरकार का सहयोग
कोविड-19 के 21 दिन lock-daun के अंतर्गत माननीय मोदी जी के आवाहन पर नरेगा कार्ड बीपीएल धारक एवं को निशुल्क राशन वितरण करने का जो प्रधान माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जिलाधिकारी के माध्यम से राशन वितरण धारकों के दुकानदारों को सूचित कराया गया था उसी के आधार पर कोटेदारों ने अपनी दुकान पर सोशल डिस्टेंस बनाकर सैनिटाइजर का प्रयोग कर प्रत्येक नरेगा धारक , बीपीएल को निशुल्क एवं एपीएल धारक व्यक्ति को निर्धारित शुल्क पर प्रति यूनिट को राशन वितरित किया गया जिसमें सर्वोच्च स्थान सबलपुर खास के धीरज मिश्रा को मिला है जिसमें ग्राम प्रधान पति श्री कौशल बाजपेई के निरीक्षण में राशन वितरित कराया गया लोगों ने डिस्टेंस को ध्यान रखते हुए इस भयंकर बीमारी में सरकार व प्रशासन का साथ दिया .