गरीबों की मदद को पूरनपुर विधायक ने शुरू की हेल्पलाइन, जाबकार्ड और राशनकार्ड न होनी पर दिलाएंगे राशन व आर्थिक मदद
गरीबों की मदद को पूरनपुर विधायक ने शुरू की हेल्पलाइन
-जाबकार्ड और राशनकार्ड न होनी पर दिलाएंगे राशन व आर्थिक मदद
-सीएम के निर्देश पर आज भाजपा के स्थापना दिवस पर की शुरुआत
पूरनपुर। अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है और गांव की गुटबंदी के चलते मनरेगा जॉब कार्ड भी नहीं बन पाया या काम नहीं मिला जिसके चलते आपको राशन व अन्य सरकारी मदद नहीं मिल पा रही है तो फिर आप पूरनपुर विधायक द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं और अपने आधार कार्ड व बैंक पासबुक की फोटो उनके द्वारा दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकते हैं।
आज पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए गरीबों के चिन्हीकरण का काम शुरू कर दिया है।
2 दिन पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में सभी विधायकों से अनुरोध किया था कि वे ऐसे गरीबों को चिन्हित करें जिनके पास न तो राशन कार्ड है और ना जॉब कार्ड और उनको कोई पेंशन आदि आर्थिक मदद भी नहीं मिल पा रही है। ऐसे लोगों को राशन व रुपया एक हजार की आर्थिक मदद दिलाने के लिए विधायकों से उनकी सूची बैंक खाता नंबर सहित जिलाधिकारियों को उपलब्ध कराने को कहा था। इस संबंध में आज पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर हेल्पलाइन की स्थापना की है। जिसका नंबर 05880-262204 है। इस नंबर पर सुबह 10 से शाम 4 बजे के बीच कॉल करके पात्र व्यक्ति अपना विवरण नोट करा सकते हैं। इसके अलावा एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है। इसका नंबर 9720233343 है। इस नंबर पर लोग अपना आधार कार्ड व बैंक पासबुक का फोटो भेज सकते हैं। कागजात व विवरण व्हाट्सअप पर भेजने की यह सेवा 24 घंटे जारी रहेगी। विधायक श्री पासवान ने बताया कि इस कार्य में सहयोग के लिए सभी ग्राम प्रधानों, पूर्व प्रधानों, बीडीसी सदस्यों, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, पत्रकारों, समाजसेवियों की भी मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा कि वास्तविक पात्र लोगों के नाम ही आने चाहिए जिससे कि जांच में निरस्त ना हो और वास्तविक हकदार को लाभ मिल सके।