प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का जनता ने किया समर्थन
संजय शुक्ला पीलीभीत मो0 9058551162
स्लग÷प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का जनता ने किया समर्थन
एंकर÷ पीलीभीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाने के लिए पीलीभीत में लोगों ने रात नौ बजे नौ मिनट तक बिजली बंद कर घर-घर दीप जलाए
पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपील की थी कि हर देशवासी पांच अप्रैल को रात नौ बजे घरों की बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं माननीय प्रधानमंत्री जी की अपील पर महोबा में दीपक जलाकर पुरुष महिलाएं बच्चों ने गो कोरोना गो कोरोना नारा लगाते नजर आए ऐसा लग रहा था जैसे सारे देश में दीपावली मनाई जा रही है महिला और बच्चों ने दीपक के साथ-साथ संघ झालर बजाय व कई जगह आतिशबाजी भी देखने को मिली।
वी/ओ÷पीलीभीत में कोरोना वायरस की इस जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घरों में दीपक जलाएं जाने व घर मे टोर्च जलाने की अपील की थी आज 9 बजकर 9 मिनट पर पीलीभीत की 5 तहसीलों पर लोगों ने दि, मोमबत्ती और पटाखे जलाकर दीवाली की तरह जश्न मनाया
प्रधानमंत्री के इस अपील का समर्थन करते हुए लोगों ने सोशल डिस्टेंस भी कायम रखी जनपद के कई परिवारों ने अपने घरों के बाहर मोमबत्ती, दीप जलाकर दीप प्रज्वलित किए हैं। पीएम के इस आवाहन पर पुलिस भी पालन करती दिखाई दी बीसलपुर कोतवाली इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी ने भी थाने में दीप और मोमबत्ती जलाकर पीएम की इस अपील मे अपना योगदान दिया पीएम के इस आवाहन पर पूरा जनपद दीपावली के त्यौहार जैसा जगमगाता दिखा,,
वाइट÷वेद प्रकाश शुक्ला
.
वाइट÷चारु मिश्रा