पीलीभीत से बड़ी खबर. ,जिलाधिकारी की पहल
संजय शुक्ला पीलीभीत मो0 9058551162
स्लग÷ जिलाधिकारी की पहल
एंकर÷यूपी के पीलीभीत के डीएम वैभव श्रीवास्तव ने जहां corona की लड़ाई से लड़ने का सभी से आग्रह किया वहीं दूसरी तरफ जनता से अपील भी कि लोग lockdown में पूरा सहयोग करें. उन्होंने सुनिश्चित किया कि किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री कि यदि कमी हो तो उनके फोन नंबर पर पर्सनली फोन करके बताएं तथा सैनिटाइजर और mask कि भी किसी को कोई जरूरत हो या किसी प्रकार की कोई कालाबाजारी हो तो तुरंत उनके मोबाइल नंबर पर फोन करके अवगत कराएं, कालाबाज़ारी करने वालों पर सख़्त कार्यवाही होगी, इतना ही नहीं जिले में हर एक गली की सफाई हर एक मोहल्ले की सफाई लोगो से अपील की सभी लोग सफ़ाई के प्रति सजग रहें
और अपना व अपने लोगों का बचाव करें इस पर उन्होंने लगातार लोगों को शिक्षित करने का प्रयास किया है इतना ही नही उन्होंने जनता से अपील की जब जरूरत हो तब दवाइयां व किराना की वस्तुओं को अपने निकटस्थ दुकान से पैदल ही जाकर खरीदे। वाहन का उपयोग विशेष परिस्थितियों के अतिरिक्त अनुमन्य नही है।यदि किसी भी व्यक्ति के पास किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री, फल या सब्ज़ियों का अभाव हो तो तुरंत उन्हें उनके सी॰यू॰जी॰ नम्बर पर अवगत कराए, उन्होंने अफ़सरों को आदेश दिया की ये सुनिश्चित करें की जिले में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए,,डीएम ने सभी चीजों का समय भी सुनिश्चित किया,किराने की दुकानें सुबह 6 से 10 बजे तक खुलेंगी,ठेलो के माध्यम से डोर टू डोर सब्जी उपलब्ध कराई जाएगी व दूध शाम 6 से 7 बजे के मध्य डोर टू डोर देने की व्यवस्था की गई है,मंडी सुबह 6 से 10 बजे तक खुलेगी।जरूरत की चीजें लेने को बच्चे व बुजुर्ग किसी भी दशा में घर से न निकले इसकी लगातार जिला प्रशासन अपील कर रहा है,,
BYTE:> वैभव श्रीवास्तव/डीएम पीलीभीत