प्रधान शेर मोहम्मद ने ग्रामीणों को लॉक डाउन को पढ़ाया पाठ दवा का छिड़काव भी
प्रधान शेर मोहम्मद ने ग्रामीणों को लॉक डाउन को पढ़ाया पाठ दवा का छिड़काव भी
संजय शुक्ला
पीलीभीत की तहसील कलीनगर की ग्राम पंचायत टांडा गुलाब राय की प्रधान शेर मोहम्मद अपनी ग्राम पंचायत के सफाई कर्मचारियों के साथ अपने ग्राम वासियों को कोराना वायरस के बारे में देते हुए वह लॉक डाउन के बारे में बताए थे इसी के साथ गांव में चूना बादवाई का छिड़काव करते हुए प्रधान शेर मोहम्मद ने कहा जो बहार अपने घर पहले प्रधान जी को फोन करेंगे उसके बाद 14 दिन तक घर के बाहर नहीं निकलेंगे अगर घर से निकले उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी घर घर जाकर प्रधान शेर मन में सबको बता दिया जो लोग बाहर से आएंगे प्रधान शेर मोहम्मद खाने का पैकेट और दो दो लोगों को रास्तों पर बैठा दिया जो व्यक्ति बाहर से आएगा पहले उसकी डॉक्टरी होगी उसके बाद अपने घर में 14 दिन के अंदर रहेगा ।