गन्ना कृषक डिग्री कॉलेज ने कोरोना नमक संक्रमित बीमारी से बचाव के लिए जनता से की अपील
गन्ना कृषक डिग्री कॉलेज ने कोरोना नमक संक्रमित बीमारी से बचाव के लिए जनता से की अपील
यह सर्वविदित है कि विश्व आज इस समय भयंकर महामारी कोरोनावायरस से जूझ रहा है भारत के माननी प्रधानमंत्री द्वारा संपूर्ण देश को 21 दिन के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है एवं गन्ना कृषक महाविद्यालय के प्रबंधक श्री मनमोहन सिंह एवं प्रधानाचार्य डॉ सुधीर कुमार शर्मा द्वारा इस वायरस के बचाव हेतु अपील की जा रही है यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि इस भयंकर महामारी से हम अपने आपको तथा अपने परिवार को देश की सुरक्षा हेतु निम्न सावधानियां अपनाकर सरकार का सहयोग करें
1. अपने हाथों को साबुन अथवा हैंड सैनिटाइजर से कम से कम 20 सेकंड तक साफ करें
2 .खांसते समय नाक मुंह को रुमाल या , मास्क , टिशु पेपर से ढक कर रखें
3 .बाजार वैवाहिक स्थल सभासद स्थल पर जाने से बचे
4 .दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच में कम से कम 3 फीट या 1 मीटर की दूरी सुनिश्चित करें 5 .
सरकार द्वारा बताए गए नियमों का पालन करें एवं सभी प्रकार की अफवाहों से बचें
छात्र छात्राओं से अपील है कि वे परीक्षाओं की तैयारी घर पर रहकर करें एवं लॉक डाउन डाउन में अपना पूर्ण सहयोग दें
भवदीय
अनूप कुमार शुक्ला
प्रवक्ता/ मीडिया प्रभारी
गन्ना कृषक महाविद्यालय पूरनपुर पीलीभीत