ग्राम पंचायत फत्तेपुर खुर्द में ग्राम प्रधान आशुतोष दीक्षित(राजू) ने स्वयं ट्रैक्टर वाली स्प्रे मशीन से फत्तेपुर खुर्द पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों सिंहपुर ताo चांदपुर, गदिहर एवँ फत्तेपुर के सभी घरों ,गुरुद्वारा, मंदिर, एवँ सार्वजनिक स्थानों को पूर्ण रूप से सेनिटाइज किया ।
ग्राम पंचायत फत्तेपुर खुर्द में ग्राम प्रधान आशुतोष दीक्षित(राजू) ने स्वयं ट्रैक्टर वाली स्प्रे मशीन से फत्तेपुर खुर्द पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों सिंहपुर ताo चांदपुर, गदिहर एवँ फत्तेपुर के सभी घरों ,गुरुद्वारा, मंदिर, एवँ सार्वजनिक स्थानों को पूर्ण रूप से सेनिटाइज किया ।
पूरे गाँव में कोरोना जैसी आपदा से वचाव के लिए सेनिटाइजर स्प्रे ग्राम प्रधान आशुतोष दीक्षित द्वारा कराई गई एवँ साथ ही साथ सभी ग्राम वासियों से विसेस रूप से यह अपील भी की गई की अपने आस पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और।
अपने अपने घरों के अन्दर ही रहें । कोरोना से बचना है तो घर के अंदर रहना है।
वचाव से ही जीवन सुरक्षित है ।आप सुरक्षित घर पर रहेंगे तभी गाँव सुरक्षित रहेगा।देश सुरक्षित रहेगा। गाँव वालों में जागरूकता भी देखने को मिली । एवँ सभी पंचायत वासियों ने पूर्ण रूप से लॉक डाउन का समर्थन एक स्वर में किया। जी है तो जहाँन है।