गुरु नानक इंटर कॉलेज पुरनपुर पीलीभीत के अध्यक्ष ,मैनेजर एवं प्रधानाचार्य ने , की समस्त ,जनता बा विद्यार्थियों , को भयानक संक्रमित वायरस से बचने की ,अपील
*अपील*
-×-×-
*गुरु नानक इण्टर कालेज, पूरनपुर(पीली0)*
*प्रिय बच्चो व सम्मानित नागरिक*,
*जैसा आप सभी जानते ही हैं कि इस समय भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना नामक खतरनाक वायरस का सामना कर रही है। जिसको प्रभावी ढंग से रोकने के लिए हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा देश में 03 सप्ताह का लॉकडाउन घोषित किया गया है।*
*अत: हम, हमारा विद्यालय परिवार और अभिभावक संघ आप सभी से सादर अपील करता है कि आप सभी बच्चे एवं नागरिक अपने अपने घरों, हास्टल या जहां भी हो वहीं रहें। इस दौरान ट्रेन, बस या हवाई यात्रा बिल्कुल न करें तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी न जाएं क्योंकि यह एक खतरनाक संक्रामक रोग है। खांसते व छींकते समय मुंह पर रूमाल रखें। हांथों को बार बार साबुन से धोयें। चेहरे को न छुएं। किसी प्रकार की भी दिक्कत होने पर पुलिस (112) व अस्पताल (108) को मदद के लिए बुलाएं तथा सरकार द्वारा दिये जा रहे निर्देशों का पूर्ण पालन कर खुद को व देश को स्वस्थ सुरक्षित बनाएं।*
*धन्यवाद*🙏🏻🙏🏻
*भारत जीतेगा, कोरोना हारेगा।।*
*निवेदक*:
*स. जसविंदर सिंह, अध्यक्ष*
*स.निर्विकार सिंह, प्रबंधक*
*कमल मोहन पाण्डेय प्रधानाचार्य*
*व अध्यापक अभिभावक संघ*
*गुरु नानक इण्टर कालेज पूरनपुर (पीलीभीत)*
*
गुरु नानक इण्टर कालेज, पूरनपुर(पीली0)*
*प्रिय बच्चो व सम्मानित नागरिक*,
*जैसा आप सभी जानते ही हैं कि इस समय भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना नामक खतरनाक वायरस का सामना कर रही है। जिसको प्रभावी ढंग से रोकने के लिए हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा देश में 03 सप्ताह का लॉकडाउन घोषित किया गया है।*
*अत: हम, हमारा विद्यालय परिवार और अभिभावक संघ आप सभी से सादर अपील करता है कि आप सभी बच्चे एवं नागरिक अपने अपने घरों, हास्टल या जहां भी हो वहीं रहें। इस दौरान ट्रेन, बस या हवाई यात्रा बिल्कुल न करें तथा भीड़भाड़ वाले
इलाकों में भी न जाएं
अध्यक्ष श्री जसविंदर सिंह गुरु नानक
इंटर कॉलेज पूरनपुर
क्योंकि यह एक खतरनाक संक्रामक रोग है। खांसते व छींकते समय मुंह पर रूमाल रखें। हांथों को बार बार साबुन से धोयें। चेहरे को न छुएं। किसी प्रकार की भी दिक्कत होने पर पुलिस (112) व अस्पताल (108) को मदद के लिए बुलाएं तथा सरकार द्वारा दिये जा रहे निर्देशों का पूर्ण पालन कर खुद को व देश को स्वस्थ सुरक्षित बनाएं।*
*धन्यवाद*🙏🏻🙏🏻
*भारत जीतेगा, कोरोना हारेगा।।
अध्यापक अभिभावक संघ*
*गुरु नानक इण्टर कालेज पूरनपुर (पीलीभीत
श्री निर्विकार सिंह मैनेजर गुरु नानक इंटर कॉलेज पुरनपुर
:
श्री कमल मोहन पांडे प्रधानाचार्य गुरु नानक इंटर कॉलेज पुरनपुर