पत्रकारों को राहत पैकेज व बीमा कवर दिलाने हेतु पूरनपुर ,विधायक बाबूराम ने सीएम को लिखा पत्र
पत्रकारों को राहत पैकेज व बीमा कवर दिलाने हेतु विधायक बाबूराम ने सीएम को लिखा पत्र
-पत्रकारों ने विधायक से मिलकर बताई थी समस्या, कहा कोरोना संक्रमण का है खतरा
पूरनपुर। कोरोना संकट में विज्ञापन आदि पर निर्भर बिना वेतन भत्तों के काम करने वाले पत्रकार लगभग बेरोजगार हो गए हैं। राहत पैकेज व बीमा कवर सरकार ने घोषित किये परंतु इनमें पत्रकारों को शामिल नहीं किया गया। आज प्रेस क्लब अध्यक्ष नवीन अग्रवाल की अगुआई में पत्रकारों के एक प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा विधायक बाबूराम पासवान से मिलकर पत्रकारों के लिए राहत पैकेज व बीमा कवर दिलाने को कहा था। पत्रकारों के कोरोना संक्रमण की आशंका भी जताई थी। विधायक श्री पासवान ने पत्रकारों की मांग को जायज बताते हुए राहत पैकेज व बीमा सुरक्षा दिलाने हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। विधायक ने पत्रकारों को आर्थिक मदद व बीमा दिलाने की मांग मुख्यमंत्री से की है। उन्होंने बताया कि पत्र सीएम पोर्टल पर ऑनलाइन लोड करा दिया गया है। विधायक से मिलने वालों में प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री अग्रवाल के अलावा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश मिश्र, महामंत्री योगेश वर्मा, शैलेंद्र शर्मा, अनुज सिंह, कपिल गुप्ता, अतिनेश शुक्ला आदि पत्रकार थे। इससे पहले पत्रकार रामनरेश शर्मा, संजय शुक्ला, सुमित गुप्ता आदि ने सीएम व पीएम को ट्वीट कर पत्रकारों के लिए राहत पैकेज व बीमा कवर की मांग की थी।