लॉकडाउन में गायत्री परिजन ने किया प्रशंसनीय कार्य पूरनपुर नगर के गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल द्वारा
लॉकडाउन में गायत्री परिजन ने किया प्रशंसनीय कार्य
पूरनपुर नगर के गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल द्वारा आज दिव्यांग मनोज पुत्र रामप्रसाद जायसवाल कालोनी निवासी को अपने घर पर पहुंचने पर आटा चावल सहित खाद्य पदार्थ व धनराशि भेंट की
उन्होंने बताया कि आज उनके पास 112 से फोन आया था की एक बंदा जो कि दिव्यांग भी है जिसके घर में खाने पीने की वस्तुएं भी नहीं है और उसे मदद की जरूरत है तब गायत्री परिजन ने इस को 112 टीम से घर तक लाने का आग्रह किया, टीम के सदस्यों भी उन्हें उनके दरवाजे पर लेकर आई यहां पर जब गायत्री परिजन ने उन्हें वस्तुएं व धनराशि दीं इसी बीच पास पड़ोस के लोगों ने भी धनराशि व वस्तुएं जरूरतमंद को प्रदान की
यहां पर आपको बता दें कि गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल बराबर इस कोरोना महामारी और लाकडाउन को लेकर सभी को निरंतर शोशल मीडिया पर जागरूक कर रहे हैं अनेकों मैसेज उनके वायरल हो रहे हैं
उन्होंने कल से अपने फेसबुक द्वारा नए अंदाज में लाइव अंताक्षरी कार्यक्रम भी प्रारंभ किया है जिसका अनेकों लोगों ने आनंद लिया व कमेंट कर स्वयं भी अंताक्षरी खेली व कई लोगों ने इसे शेयर भी किया है संदीप ने बताया कि वह रोज 3:00 बजे से लाइव अंताक्षरी खेला करेंगे उन्होंने सभी से उसमें जुड़ने को कहा है ।
उनके इन सभी प्रयासों को सोशल मीडिया पर खूब सराहना मिल रही है।
समाचार दर्शन भी आप सभी से अपील करता है कि लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने घर में ही रहे स्वयं व स्वयं के परिवार व समाज को इस भयंकर कोरोनावायरस से बचाएं।