प्रधानमंत्री के आव्हान पर पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगाया गया।
प्रधानमंत्री के आव्हान पर पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगाया गया।
जिलाधिकारी पीलीभीत वैभव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक दीक्षित द्वारा पीलीभीत शहर में भ्रमण कर जनता कर्फ्यू का जायजा लिया गया तथा पीलीभीत की जनता के साथ थाली, शंख, घंटे आदि बजाकर माननीय प्रधानमंत्री के आव्हान का लोगों के साथ पूर्ण सहयोग किया और समूह में थाली घंटा बजा रहे व्यक्तियों से रुककर उन्हें अलग-अलग रहकर अपनी अपनी बालकनी में खड़े होकर थाली, घंटे आदि बजाने की अपील की तथा समूह में न रहने के लिए कहा गया। कोरोना वायरस की लड़ाई में पीलीभीत की जनता ने जनता कर्फ्यू में पूर्ण सहयोग किया।
जिलाधिकारी पीलीभीत वैभव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक दीक्षित द्वारा पीलीभीत शहर में भ्रमण कर जनता कर्फ्यू का जायजा लिया गया तथा पीलीभीत की जनता के साथ थाली, शंख, घंटे आदि बजाकर माननीय प्रधानमंत्री के आव्हान का लोगों के साथ पूर्ण सहयोग किया और समूह में थाली घंटा बजा रहे व्यक्तियों से रुककर उन्हें अलग-अलग रहकर अपनी अपनी बालकनी में खड़े होकर थाली, घंटे आदि बजाने की अपील की तथा समूह में न रहने के लिए कहा गया। कोरोना वायरस की लड़ाई में पीलीभीत की जनता ने जनता कर्फ्यू में पूर्ण सहयोग किया।