पीलीभीत से बड़ी खबर -कोरोना पर बंदी
संजय शुक्ला पीलीभीत मो0 9058551162
स्लग…कोरोना पर बंदी
एंकर – पीलीभीत में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रशासन काभी सजग है
शहर में लगने वाले साप्ताहिक बाज़ार को आज एसडीएम ने भारी पुलिस फोर्स के साथ जाकर बंद कराया और लोगो से कोरोना वायरस से सतर्क रहने की अपील की। जिस समय ये बाज़ार बंद कराया गया उस समय लगभग 10 हजार महिलाओं की भीड़ थी साथ ही सेकडो की संख्या में दुकानें लगी थी इस बाज़ार में व्यापारी पूरे यूपी से आते है
जिससे संक्रमण का काभी खतरा रहता है साथ ही पूरे जनपद से महिलाएं खरीदारी के लिए जुटती है गौरतलब है कि जनपद पीलीभीत नेपाल से सटा हुआ जिला है
यहां पहले से ही अलर्ट घोषित है सिनामहालो को भी यहां बंद कराया गया है साथ ही 50 बेड का कोरोनटाइन सेंटर बनाया गया है जिससे विदेश से आने वाले लोगो को यहां रखा जा सके
बाईट–1–जियाउद्दीन… सदस्य मस्जिद कमेटी
बाईट-2–एसडीएम पीलीभीत