गहलुइया में मस्तान मियां के उर्स के मौके पर अकीदत मन्दों का लगा मेला
गहलुइया में मस्तान मियां के उर्स के मौके पर अकीदत मन्दों का लगा मेला
जिला पीलीभीत के तहसील पूरनपुर के ग्राम गहलुइया में हर साल बड़ी सानो शौकत के साथ होता है उर्से मुबारक जिसमें हिंदुस्तान के कोने कोने से लोग आकर अपनी खाली झोली उनके दरपर भरने के लिये आते हैं और खाली हाँथ आते हैं और झोली भरकर जाते हैं
उनके दर से आज तक कोई सबाली खाली नहीं जाता है जहाँ पर बाहर से आने बाले लोगों का बिसेस धियान दिया जाता है और किसी को कोई परेशानी होने पर दबाई कमेटी की तरफ से फ्री दी जाती है आने जाने बाले लोगों पर प्रसासन अपनी नज़र रखता है कि किसी को कोई परेशानी नहीं हो होने देते बड़ी सानो शौकत के साथ हर साल होता है उर्से मुबारक जिसमें बड़ी बड़ी दूर के कब्बाल आते हैं और कब्बाली होने पर सभी अकीदतमंद झूमते हुये नजर आते हैं
तेेेज न्यूज 24लाइव
मोहम्मद हनीफ की रिपोर्ट पीलीभीत