आठ बदमाशों ने मिलकर लूटा गरीब का आशियाना चोर माल जेवर समेत नकदी लेकर फरार
आठ बदमाशों ने मिलकर लूटा गरीब का आशियाना
चोर माल जेवर समेत नकदी लेकर फरार
पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव सुआबोझ में दिनांक 3 मार्च 2020 को रात्रि लगभग 12:00 बजे एक गरीब के घर में आठ बदमासो ने चोरी का अंजाम दिया जो असलाह लेस थे। ।मुन्ना लाल s/o ठकुरी को आठ चोरो ने अचानक से विस्तर पर घेर लिया और उसके हाथपैर बाधकर डाल दिया और उसकी पत्नी को भी बाध दिया ।
फिर उसकी बिधबा बहु और पोते को भी कब्जे में ले लिया। पोते फूलबाबू के सीने पर तमंचा रखकर कहा सारा जेवर और रूपया बता दो नहीं तो पोते को गोली मार देंगे।बहुत मिन्नते करने बाद भी बदमास नही माने ।डर की बजह से मुन्ना लाल ने सारा माल जेवर बता दिया ।चोरो ने जेवर औरRs. 15000 की नगदी और कपड़े लेकर फरार हो गए जो फूलबाबू को एक होटल स्वामी ने दिए थे जहाँ पर बह काम करता था l