एक चिंगारी और हवाओं ने मिलकर गरीब की खुशियों को किया राख , कलीनगर की घटना
होली का त्योहार नजदीक है और हवाओं ने यहां चिंगारी को ऐसा बेरहम कर दिया कि ग्रामीण की सभी खुशियां राख हो गईं। होली से पूर्व इस तरह से हुए घटनाक्रम के बाद पीडित परिवार गुमसुम हैं और उसे समझ नहीं आ रहा कि आखिर त्योहार की खुशी को किस तरह से अब मनाया जाए।
इस बीच लेखपाल आदि को इस बारे में अवगत करा दिया गया है ताकि कुछ सरकारी इमदाद उसे राहत दे सके।कलीनगर क्षेत्र के धरमंगदपुर में भगवान दास पुत्र धनीराम अपनी आंख के इलाज के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। घर में अकेले उनकी पत्नी थीं। इस बीच तेज चली हवाओं ने ऐसा सितम किया कि सब कुछ जल कर राख हो गया। आग लगने से घर में रखा बिस्तर, अनाज, साइकिल आदि सब जल कर राख हो गया। बर्तन आदि भी जल जाने के बाद लेखपाल अनुराग मिश्रा को जानकारी दी गई। जब तक फायर ब्रीगेड पहुंचती आग से नुकसान हो चुका था। अब पीड़ित सरकारी इमदाद की आस जोह रही है ताकि त्योहार पर कुछ राहत मिल सके।