पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,25000 ईनामी महिला गिरफ्तार
25000 ईनामी महिला गिरफ्तार
एंकर – पीलीभीत में रकम दोगुनी करने वाली आरोपी 25 हजार की इनामी ठग महिला को sog टीम व सुनगढ़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है बताया जा रहा है कि आरोपी महिला के खिलाफ़ थाना सुनगढ़ी में 2016 से केस दर्ज था । जो चिट फंड कम्पनी बनाकर लोगो से लाखों रुपए ठग कर जालसाजी करती थी । पुलिस ने आरोपि महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
वीओ 01 – पुलिस की गिरफ्त में इस महिला को आप जरा गौर से देखिए ये आरोपी महिला बीते 2016 से फरार चल रही थी जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित था । आरोपी महिला अपने साथियों के साथ मिलकर लोगो की रकम दो गुनी करने का झांसा देकर चिट पट फंड कम्पनी बनाकर लोगो से लाखों रुपए वसूल कर जाल साजी करती थी। जिसके ऊपर 2016 से थाना सुनगढी पीलीभीत सहित शहांजहाँपुर में भी कई मामलो में केस दर्ज था । आरोपी महिला कई सालो से फरार चल रही थी जिसको पीलीभीत की sog टीम व सुनगढी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
बाइट -एसपी अभषेक दीक्षित ने बताया कि आरोपी महिला बीते करीब 2016 से फरार चल रही थी जिसके ऊपर शहांजहाँपुर सहित कई थानों में रकम दोगुनी कर जालसाजी के कई मुकदमे भी दर्ज है बीच मे आरोपी महिला नेपाल भी भाग गई थी लेकिन हमारी sog टीम व सुनगढ़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है