. *रूदपुर के सरकारी स्कूल मे शिक्षामित्र ने बच्चे को लात घुसे से पीटा बच्चा बेहोश नाक से निकला खून* ।
*रूदपुर के सरकारी स्कूल मे शिक्षामित्र ने बच्चे को लात घुसे से पीटा बच्चा बेहोश नाक से निकला खून*
*अमित सिंह ब्यूरो चीफ पीलीभीत*
*मोबाइल नंबर 70 780 44 995*
पूरनपुर के रूदपुर के सरकारी स्कूल मे शिक्षामित्र रघुनन्दन प्रसाद ने एक विद्यार्थी जीशान को लात घुसो व थप्पड़ों से काफी मारा पीटा। रूदपुर जूनियर हाई स्कूल मे बच्चा पढ़ता है। आज सुबह 11 बजे स्कूल के ही शिक्षामित्र रघुनंदन प्रसाद विद्यार्थी बच्चे की बुरी तरह से मार लगा दी जिससे उसके नाक में खून निकलने लगा और बेहोश हो गया।
विद्यार्थी के पिता गुलजार शाह ने थाना प्रभारी निरीक्षक पूरनपुर को तहरीर देकर
शिकायत की शिक्षामित्र रघुनंदन प्रसाद पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग।
बच्चों को स्कूल में ना पीटने वाले आदेश के आने के बावजूद बच्चों की पिटाई के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।
टीचर किसी न किसी बात पर रूदपुर जुनियर हाई स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र को अध्यापक ने बेरहमी से पीट दिया। मास्टर ने बच्चे को इतनी बुरी तरह से पीटा कि वह बेहोश हो गया।
वहीं बच्चे के नाक से खून निकलने लगा बच्चे के परिजनों ने उसका उपचार करने के बाद अध्यापक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कर्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।