ट्रक की टक्कर से युवक की मौके पर दर्दनाक मृत्यु
*ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत*
*अमित सिंह ब्यूरो चीफ पीलीभीत मोबाइल नंबर 70 780 44 995*
पीलीभीत की तहसील पूरनपुर में ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर मौके पर युवक की मौत पूरनपुर सिरसा चौराहे के पास की घटना जहाँ खुटार की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
बाइक से जा रहे युवक हाइवे पर ट्रक ने रौंद दिया। हादसे के बाद ट्रक भाग गया।
युवक एक ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे वह सामने से आ रहे ट्रक के पहिए के नीचे आ गए। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
पीलीभीत की तहसील पूरनपुर में ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर मौके पर युवक की मौत पूरनपुर सिरसा चौराहे के पास की घटना जहाँ खुटार की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गांव सिमरिया ताल्लुके महाराजपुर निवासी नरेंद्र क्षेत्र के ही गांव रम्पुरा कपूरपुर में अपनी रिश्तेदारी में शादी समारोह से वापस लौट रहा था। जैसे ही वह अपनी बाइक से आसाम हाईवे सिरसा चौराहे पर पहुंचा। तभी ट्रक की चपेट में आने से वह कुचलकर गया। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके से भाग रहे ट्रक चालक को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और उसके चालक को अपनी हिरासत में लिया है। वहीं मृतक के शव को भी कब्जे में लिया है। सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। जवान बेटे की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।