मां पर लगा ,पुत्री को जहर खिलाने का आरोप
संजय शुक्ला पीलीभीत मो0 9058551162
स्लग- पुत्री को जहर खिलाया
एंकर,- पीलीभीत में प्रेम प्रसंग से नाराज़ मां ने प्रेमी को फंसाने के मकसद से अपनी पुत्री को जहर खिलाकर उसको प्रेमी के घर भेज दिया। प्रेमिका की हालत बिगड़ने पर प्रेमी उसका उपचार कराने के लिये पूरनपुर सीएचसी लेकर गया जहां उसकी मां ने इलाज कराने से मना कर दिया। प्रेमी ने फोन पर कोतवाली पूरनपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसको उपचार के लिये भर्ती कराया। फिलहाल मामले में अभी कोई तहरीर नही दी गई है।
वीओ-1- कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती का विगत एक वर्ष गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। प्रेमी और प्रेमिका शादी कर अपना घर बसाना चाहते है। लेकिन प्रेमिका की मां शादी से राज़ी नही है। आज प्रेमिका की मां उसको जहर खिलाकर प्रेमी को फंसाने के मकसद से उसके घर भेज दिया। प्रेमिका जैसे ही प्रेमी के घर पहुंची वैसे ही उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में प्रेमी अपनी प्रेमिका का उपचार कराने के लिये पूरनपुर सीएचसी ले गया। सूचना पर प्रेमिका की मां भी वहां पहुंच गई और उपचार कराने से इंकार कर दिया। मामला में खुद को फंसता देख प्रेमी ने कोतवाली पूरनपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर कोतवाली पूरनपुर पुलिस ने पूरनपुर सीएचसी पहुंचकर प्रेमिका को उपचार के लिये भर्ती कराया। जहां प्रेमिका की हालत में सुधार आ गया है। वही मामले की तहरीर पुलिस को नही दी गई है।
बाइट- डा सहिष पाल, सीएचसी पूरनपुर
बाइट- सालिनी, प्रेमिका
बाइट- सुनील, प्रेमी