जनपद पीलीभीत में युवक की संदिग्ध मौत
संजय शुक्ला पीलीभीत मो0 9958551162
स्लग,- संदिग्ध मौत
एंकर,- जनपद पीलीभीत में ठेकेदार द्वारा मजदूरी पर लेकर गये युवक को मृत अवस्था में सीएचसी पूरनपुर में छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर सीएचसी पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घंटो बीतने के बाद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है।
बाईट,- डा.सीषपाल, सीएचसी पूरनपुर
वीओ/. थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर निवासी जगतपाल पुत्र मेवाराम को विजली ठेकेदार पलविन्दर मृतक जगतपाल को मजदूरी पर विजली का काम कराने थाना क्षेत्र में ही ले गया था। वहीं ठेकेदार मृतक को सीएचसी पूरनपुर इलाज के लिए लेकर पहुंचा और इमरजेन्सी में मौजूद डाक्टर को जानकारी विजली करंट लगने की बात कही डाक्टर कुछ समझ पाते तब तक उक्त ठेकेदार ने मृतक जगतपाल के परिजनों को मृत होने की सूचना देकर फरार हो गया। वहीं डाक्टर का कहना है कि मृतक जगतपाल मृत अवस्था में पलविन्दर नामक युवक लेकर आया था। परिजन जब तक सीएचसी पहुंचे तब तक पलविन्दर ठेकेदार फरार हो चुका था । उक्त ठेकेदार ने अपना मोवाइल भी बंद कर लिया है। मौके बारदात पर चार पांच घंटे से अधिक बीतने के बाद भी थाना पुलिस नहीं पहुंची है।
बाईट- ग्राम प्रधान सुल्तानपुर, उमाशंकर