प्राइमरी विद्यालय में बच्चे को सब्जी मांगने पर ऊपर से डाल दी सब्जी बच्चा बुरी तरह से झुलसा कोतवाली थाना पूरनपुर में न्याय के लिए तहरीर
ANCHOR:> यूपी के पीलीभीत मे एक प्राथमिक विद्यालय में बच्चे के साथ प्रताड़ना का मामला सामने आया है मिड-डे मील खाते समय छात्र ने रसोइया से सब्जी मांगी तो रसोइए ने गुस्से में बच्चे के ऊपर गर्म सब्जी उलट दी जिससे छात्र गंभीर रूप से झुलस गया सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए छात्र को पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रसोइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है,,
दरअसल थाना पूरनपुर के गांव कल्याणपुर के प्राथमिक विद्यालय में 7साल का छात्र तौहीद दोपहर का भोजन लेने के लिए रसोइया के पास गया तौहीद ने रसोइया से सब्जी मांगी, जिससे क्रोधित होकर रसोइए ने बच्चे के ऊपर गर्म सब्जी से भरी पूरी कड़ाही पलट दी झुलसे बच्चे को परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है,
BYTE:> तोहिद/पीड़ित छात्र
BYTE:>परवीन/छात्र की मां
BYTE:> फूलमती/आरोपी रसोईया
BYTE:> अंजली शर्मा/शिक्षामित्र