गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल द्वारा यातायात नियम सड़क सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत परिवार सुरक्षा हेतु ,ग्रामीण बच्चों को दिलाई शपथ
गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल ने बच्चों के द्वारा दिलवाई शपथ यातायात सुरक्षा नियम के अंतर्गत
यातायात जागरूकता में एक नया प्रयास
छोटे बच्चे भगवान का रूप होते हैं ऐसा हम सभी मानते हैं
गायत्री परिजन सन्दीप खण्डेलवाल ने आज छोटे बच्चों से काफी देर बात की इनसे हेलमेट के फायदे और दुर्घटना से बचाव पर चर्चा हुई
सभी बच्चो ने उनके संदेश को अपने घर पास पड़ोस तक पहुचने और उसको लागू करवाने का वचन दिया.. शपथ ली।
गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल जी द्वारा ग्राम सिमरिया सभी बच्चों को सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत बच्चों द्वारा यह शपथ दिलाई गई कि सभी प्रिय बच्चे अपने परिवार जन को बिना हेलमेट के बाहर ना जाने दें ताकि उनका जीवन सुरक्षित रहे और बा सुरक्षित अपनी यात्रा सफल हो सके ।