छेड़छाड़ की शिकायत पर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट,दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज पुलिस जांच में जुटी।
छेड़छाड़ की शिकायत पर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट,दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज पुलिस जांच में जुटी।
दिनांक 30 जनवरी 2020 विशेष संवाददाता राजेश गुप्ता कोतवाली जहानाबाद जनपद पीलीभीत।
नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ का विरोध करना एक पक्ष को महंगा पड़ गया है,दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले हैं वही दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा जांच में जुट गई है।
मीडिया सूत्रों के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पीलीभीत के कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम कनाकोर में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की गई है जिसका विरोध करने पर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले हैं।वही दोनों पक्षों ने कोतवाली जहानाबाद पहुंचकर लिखित शिकायत ही प्रार्थना पत्र दिया है जिस पर कोतवाली जहानाबाद पुलिस के द्वारा मुकदमा पंजीकृत करते हुए पुलिस जांच में जुट गई है मीडिया को जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीराम सिंह ने बताया है कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम कनाकोर से दो पक्षों का मारपीट के संबंध में प्रार्थना पत्र मिला है,जिसमें एक पक्ष ने अपनी नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।पुलिस के द्वारा एक पक्ष का धारा 323,504 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है वहीं दूसरी तरफ लड़की के साथ छेड़छाड़ लगाने वाले पक्ष की ओर से गांव के ही दीपक पुत्र संतराम मुन्नी देवी पति संतराम संतराम पुत्र झम्मन लाल निवासी ग्राम कनाकोर कोतवाली जहानाबाद जनपद पीलीभीत के खिलाफ धारा 323,352,354 ipc7/8 पास्को एक्ट की धारा के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है।पुलिस के द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।