तहसील पूरनपुर के ग्राम सिमरिया तालुके महाराज पुर ग्राम से महिला ने दर्ज कराई पूरनपुर पुलिस चौकी में छेड़छाड़ की रिपोर्ट
संजय शुक्ला पीलीभीत मो0 9058551162
पीलीभीत
थाना पूरनपुर के ग्राम सिमरिया तालुके महाराजपुर में महिला के साथ अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ की गई,
जिसके बाद पीड़ित महिला कोतवाली पूरनपुर जाकर तहरीर दी पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है,
योगी सरकार जहां महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े
कदम उठा रही है वहीं यूपी पुलिस योगी सरकार के मंसूबों पर पानी फेर थी नजर आ रही है।