दबंग पड़ोसियों ने मां और बेटी की की पिटाई
संजय शुक्ला पीलीभीत मो0 9058551162
SLUG:> झगड़ा
ANCHOR:>यूपी के पीलीभीत में दबंग पडोसियो ने महिला और उसकी बेटियों से मारपीट की मारपीट से आहत होकर युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया आनन-फानन में 108 एंबुलेंस से युवती को बीसलपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया मामला थाना बीसलपुर के गांव उगलनपुर मरौरी का है पुलिस मामले की जांच कर रही है
बताया जा रहा है कि रामश्री का 5वर्ष का पोता गांव में घर के बाहर खेल रहा था खेल खेल में मासूम ने पड़ोस के मकान में खड़ी बाइक में धक्का दे दिया जिससे बाइक गिर गई बाइक गिरने से पड़ोस के रहने वाले दबंगों( पप्पू, गप्पू ,श्रीपाल और अंकुर) ने राम श्री और उसकी बेटियों से विवाद करना शुरू कर दिया विवाद इतना बढ़ गया जिसके बाद इन लोगों ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया विवाद में पड़ोस की महिलाएं भी आ गई और घर में पड़े हरे गन्ने से राम श्री और उसकी बेटियों की पिटाई कर डाली पिटाई से आहत होकर राम श्री की 17 वर्षीय बेटी नीतू ने जहरीला पदार्थ खा लिया हालत बिगड़ते ही आनन-फानन में 108 एंबुलेंस से उसे बीसलपुर सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टर ने हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है,,
BYTE:> नीतू/ पीड़ित
-
BYTE:> रामश्री/पीड़िता की मॉं
- BYTE:> डॉ मनीष वर्मा/ बीसलपुर सीएससी