प्रधानमंत्री शहरी आवास योजनाओं के बजट के अभाव के कारण नए आवास पात्र हो रहे हैं मायूस
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में बजट के अभाव के चलते नए आवास पात्र हो रहें हैं मायूस।
दिनांक 27 जनवरी 2020 विशेष संवाददाता राजेश गुप्ता नगर पंचायत जहानाबाद जनपद पीलीभीत।
भारत में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना में नए आवास पाने वाले पात्र लाभार्थियों को अभी और इंतजार करना होगा।
पीओ डूडा अधिकारी के द्वारा मीडिया को बताया गया है की पूरे उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में बजट ना होने के कारण नया आवास पाने बाले पात्र लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त का आवंटन नहीं हो पा रहा है।
आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश में जनपद पीलीभीत नगर पंचायत जहानाबाद में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत आवास पाने वाले पात्र लाभार्थियों का चयन किया गया है।सर्वे तथा जियो टेक होने के बावजूद भी लगभग 6 माह हो चुके हैं मगर अभी तक पात्र लाभार्थियों के खाते में किस्त नहीं आई है जिस वजह से प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के पात्र लाभार्थियों में बेचैनी तथा परेशानी बढ़ी हुई है। वही मीडिया के द्वारा जनपद पीलीभीत की पीओ डूडा अधिकारी अनामिका सक्सेना से उक्त संदर्भ में जानकारी ली गई तो उन्होंने मीडिया को बताया है कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में बजट ना होने के कारण पूरे उत्तर प्रदेश में अभी कहीं भी प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के खाते में पैसा नहीं भेजा गया है अभी सिर्फ मेंटेनेंस आवास वालों का पैसा रिलीज किया गया है।थोड़ी ठंड कम हो जाने पर नए आवास पाने वाले लाभार्थियों के खाते में पैसा भेजा जाएगा।बही नगर पंचायत जहानाबाद में नए आवास पाने बाले लाभार्थियों में अभी तक आवास ना बन पाने के कारण लगातार बेचैनी बनी हुई है तथा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे नए आवास के लिए बजट ना होने के कारण सभी नए आवास लाभार्थी मायूस नजर आ रहे हैं।