24 जनवरी मौनी अमावस्या के उपलक्ष में रोटी क्लब ग्रीन ने विधायक बाबूराम पासवान के संरक्षण में साधु संतों बांटे 101 कंबल।
आज दिनांक 24 जनवरी सन 2020 दिन शुक्रवार को रोटरी क्लब ग्रीन पूरनपुर द्वारा मोनी अमावस्या के शुभ अवसर पर शारदा पार धमारा घाट पुल के समीप राणा प्रताप नगर में साधु एवं संतों को 101 कंबलों का वितरण किया गया इस मोनी अमावस्या के दिन साधु संतों में स्नान करने के उपरांत कंबलो को ग्रहण किया l
यह कार्यक्रम चार्टर प्रेसिडेंट रोटरी क्लब ग्रीन पूरनपुर दिनेश गुप्ता एवं वर्तमान अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता के मध्य हुआ
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हमारे क्षेत्र के विधायक बाबूराम पासवान जी ने भाग लिया माननीय विधायक बाबूराम पासवान जी के द्वारा रोटरी क्लब ग्रीन पूरनपुर के द्वारा कराए गए इस कार्यक्रम को संस्था के हित में एक अच्छा कदम बताया |
हमेशा की भांति यह कहा गया वास्तव में रोटरी क्लब ग्रीन पूरनपुर पूरनपुर क्षेत्र में सामाजिक कार्यों के प्रति अपना एक विशिष्ट स्थान रखती है l
उनके द्वारा डॉक्टर डॉक्टर दिनेश गुप्ता एवं शैलेंद्र गुप्ता सेक्रेटरी अमित गुप्ता रोटेरियन संजीव गुप्ता रोटेरियन संजीव अग्रवाल रोटेरियन आलोक सिंगल रोटेरियन विनय गुप्ता रोटेरियन अजय गुप्ता रोटेरियन दीपक अग्रवाल जी को बहुत-बहुत बधाई दी गई