पत्रकार की समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मिला प्रेस संगठन – पीलीभीत
– पीलीभीत
पत्रकार की समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मिला प्रेस संगठन
– पीलीभीत
पीलीभीत । पिछले 3 महीनों से न्याय के लिए भटक रहे पत्रकार विमलेश कुमार ने पत्रकार समाज कल्याण समिति के सामने अपनी व्यथा सुनाई । जिसके बाद आज पत्रकार समाज कल्याण समिति के सभी जनपद के पदाधिकारी गण सामूहिक रूप से एकत्र होकर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव से मुलाकत करते हुए पीड़ित पत्रकार विमलेश की समस्या को उनके समक्ष रखा । जिस पर जिलाधिकारी ने पीड़ित पत्रकार को दोबारा जांच का आश्वासन देते हुए पीड़ित पत्रकार से अपनी शिकायत लिखित रूप में देने के लिए कहा।
आपको बताते चलें कि पत्रकार विमलेश कुमार जनपद के एक निजी हॉस्पिटल के ऊपर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अपनी पत्नी के लिए अस्पताल के डॉक्टर को जिम्मेदार ठहराया था । जिसके बाद इसकी जांच जिलाधिकारी के आदेश पर सीएमओ ने किया था मगर जांच में डॉक्टर को क्लीनचिट दे दिया गया था । जिसके बाद विमलेश कुमार इस जांच से संतुष्ट नहीं थे । आज इसी मामले को लेकर दोबारा जांच की मांग की गई । जिसपर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया ।