इंडो नेपाल बार्डर पर भारी मात्रा में चाइनीज विस्फोटक पदार्थ एवं क्लोजअप टूथपेस्ट हुआ बरामद
संजय शुक्ला पीलीभीत
इंडो नेपाल बार्डर पर भारी मात्रा में चाइनीज विस्फोटक पदार्थ एवं क्लोजअप टूथपेस्ट हुआ बरामद
पीलीभीत के हजारा थाना क्षेत्र के इंडो नेपाल बॉर्डर के कंबोज नगर एस एस बी केम्प के पास पिलर संख्या 33,34 के बीच बड़ी मात्रा में चाइनीस विस्फोटक पदार्थ एवं क्लोजआप एस एस बी व पुलिस के संयुक्त गस्त के दौरान बरामद किया। जो तस्करों के द्वारा नेपाल से भारत लाया जा रहा था। एसएसबी व पुलिस 26 जनवरी को लेकर लगातार बार्डर पर गस्त कर रही है एसएसबी एवं पुलिस की संयुक्त गश्त के दौरान गन्ने व झाड़ियों के पास लावारिस दो ट्राले बरामद किए हैं जिसमें चाइनीस विस्फोटक पदार्थ एवं क्लोज अप टूथपेस्ट बरामद हुआ।
जिसका इंटरनेश्नल मार्किट में कीमत 23 लाख 29 हजार 720 रुपये का सीजर एस एस बी ने बताया। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है संयुक्त गश्त में एस एस बी के संत राम भारद्वाज चौकी इंचार्ज सुरेश पाल,रोबिन सिंह, शमी,व पंकज आदि मौजूद रहे।